उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सिविल कोर्ट परिसर 2 दिनों के लिए बंद - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिविल कोर्ट परिसर में कई जजों व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिविल कोर्ट परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान 2 व 3 अप्रैल को पूरे परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

court news
court news

By

Published : Apr 1, 2021, 7:20 PM IST

लखनऊ: कैसरबाग स्थित सिविल कोर्ट परिसर में कई जजों व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिविल कोर्ट परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान 2 व 3 अप्रैल को पूरे परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा. यह आदेश गुरुवार को प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने जारी किया.

इसके पूर्व सीएमओ लखनऊ द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया था कि जनपद न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा तृतीय, वरिष्ठतम अपर जिला न्यायाधीश प्रदीप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमारी व अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रियंका कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. जिला न्यायालय के 13 कर्मचारी, जिसमें कोर्ट मैनेजर मनीष कुमार चतुर्वेदी व सेंट्रल नाजिर अरुण कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ ने पत्र लिखकर जनपद न्यायालय परिसर को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रखने की सलाह दी थी. उक्त पत्र पर विचार करते हुए सिविल कोर्ट परिसर को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि चारबाग स्थित रेलवे कोर्ट के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा. 2 व 3 अप्रैल को सुनवाई के लिए नियत आपराधिक मुकदमों की अगली सुनवाई क्रमशः 8 व 9 अप्रैल को होगी, जबकि सिविल मामलों के लिए क्रमशः 19 व 20 अप्रैल की तिथि तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details