लखनऊ:राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने पड़ोसी के करतूतों से परेशान होकर थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है. लेकिन स्थानीय पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है. वहीं बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस और आरोपी के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है.
दरअसल वन विभाग से सेवानिवृत्त महेंद्र कुमार मल्होत्रा अपनी पत्नी मीना मल्होत्रा व बेटे सौरभ के साथ रायबरेली रोड स्थित पाठकपुरम कृष्ण विहार कॉलोनी में रहते हैं. बुधवार दोपहर स्थानीय थाना पीजीआई पहुंचे बुजुर्ग दम्पत्ति ने बताया कि उनके मकान के सामने बीस फीट का मार्ग है जिसके दूसरी ओर रणविजय सिंह चौहान का मकान है. जिसमें कई सारे किराएदार रहते हैं. पड़ोसी का मुख्य द्वार दूसरी ओर से है लेकिन परेशान करने की नीयत से उसने अपने घर का मुख्यद्वार उनके घर के सामने से निकाल रखा और आवागमन मार्ग को अवरोध कर दिया है. जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पड़ोसी के बेटे ने अपने साथियों संग यहां से मकान बेचकर न जाने पर जान से मार देने की धमकी तक दे चुका हैं.