उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू की रोकथाम को लेकर लखनऊ कमिश्नर सख्त - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर कमिश्नर रंजन कुमार सख्त नजर आ रहे हैं. बढ़ रहे डेंगू संक्रमण को लेकर कमिश्नर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

डेंगू की रोकथाम को लेकर लखनऊ कमिश्नर सख्त
डेंगू की रोकथाम को लेकर लखनऊ कमिश्नर सख्त

By

Published : Nov 6, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी सहित लखनऊ मंडल में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर कमिश्नर रंजन कुमार सख्त नजर आ रहे हैं. बढ़ रहे डेंगू के केस को लेकर चिंता जताते हुए रंजन कुमार ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं. रंजन कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं. जिम्मेदार अधिकारी डेंगू की रोकथाम के लिए अगर लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना के बाद मंडरा रहा डेंगू का खतरा
कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी लखनऊ में बीते दिनों कई डेंगू संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं. जिनमें से कुछ मामलों में मरीजों की जान भी चली गई. हर साल अक्टूबर-नवंबर महीने में डेंगू लोगों को परेशान करता है. इस वर्ष भी नवंबर की शुरुआत में लगातार डेंगू से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिए कमिश्नर रंजन कुमार ने चिंता जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

रंजन कुमार ने दिए निर्देश
सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए ओवर हेड टैंक की नियमित सफाई, पानी की टंकियों के ढक्कन एयर टाइट बनाने, जलभराव वाले गड्ढों को तुरन्त बन्द करने, नालियों की साफ-सफाई रखने, जलभराव न होने देने के निर्देश दिया है. कमिश्नर रंजन कुमार ने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के रोकथाम एवं नियन्त्रण के उपाय व कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. कमिश्नर ने सभी जिलों के जिला मलेरिया अधिकारी को डेंगू से बचाव के उपाय युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details