लखनऊ : गोमती नगर डिपो से तकरीबन 40 बसें और दुबग्गा डिपो से 70 सिटी बसों का हर रोज संचालन होता है, लेकिन मंगलवार को दोनों ही डिपो से बस बाहर ही नहीं निकली ,कारण था कि सभी सिटी बस कर्मी अचानक ही हड़ताल पर चले गए. संचालन ठप होने से सिटी बस प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में गोमती नगर डिपो में संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया गया.
लखनऊ: फिक्स वेतन की मांग को लेकर सिटी बस के पहिये थमें - लखनऊ ताजा खबर
फिक्स वेतन और बायोमेट्रिक हाजिरी की मांग को लेकर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो के सिटी बस कर्मियों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी है. हड़ताल के चलते सिटी बसें डिपो के बाहर ही नहीं निकलीं, जिसके चलते सड़क पर यात्री सिटी बसों के आने की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन बसों के संचालन पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है.
28 जुलाई को प्रमुख सचिव नगर विकास से वार्ता हुई उसमें उन्होंने आश्वासन दिया हमारी अन्य मांगों के अलावा जो न्यूनतम वेतन की मांग है वह 21 दिन के अंदर पूरी कर देंगे, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. हमारी मांग है कि हमें फिक्स वेतन मिले. और बायोमेट्रिक से हाजिरी पर ड्यूटी दी जाए.
दीपक कुमार: महामंत्री, सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ, गोमतीनगर शाखा
गोमती नगर और दुबग्गा डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे सिटी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. हमने कर्मचारीयों को मनाने की कोशिश की है उनकी शासन स्तर की मांगे हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन वे फिक्स वेतन की मांग पर अड़े हैं. जिसके लिए प्रबंधन ने उन्हें कुछ दिन में मांगे पूरी करने का वादा भी किया है,
विनोद वर्मा: एआरएम, गोमती नगर डिपो