उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा और सपा के इन उम्मीदवारों ने किए नामांकन - सीएम योगी आदित्यनाथ

विधान परिषद की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है.

etv bharat
विधान परिषद चुनाव

By

Published : Aug 1, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 10:17 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद चुनाव ( Legislative Council elections) की दो सीटों के लिए सोमवार को भाजपा और सपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. विधान परिषद की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने विधान भवन में नामांकन पत्र दाखिल किए.


इसे भी पढ़े-गाजीपुर में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू


वहीं, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आना था. लेकिन वह विधान सभा नहीं पहुंचे. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा विधायक मनोज पांडेय सहित कई नेता उपस्थित रहे. बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के निधन और योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह के विधान सभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई दो सीट पर चुनाव हो रहे हैं.

धर्मेंद्र सिंह करोड़पति तो भाजपा और सपा की महिला उम्मीदवार हैं लखपति
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह सैंथवार के दाखिल नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास 1 करोड़ 61 लाख 84 हजार 200 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. धर्मेंद्र के पास 57, 86, 500 रुपये की चल और 71 लाख दो हजार रुपये की अचल संपत्ति है, इसके साथ ही उनके पास एक रिवाल्वर, 50 ग्राम सोने की ज्वैलरी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 16 लाख 2 हजार 700 रुपये की चल व 16 लाख 93 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास 250 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी की ज्वैलरी है.

इसी तरह भाजपा की महिला प्रत्याशी निर्मला पासवान के पास करीब 92 लाख की चल एवं अचल संपत्ति है. इनके पास 9,13,607 रुपये व उनके पति के पास 8,67,900 रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास 72 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि सपा की आदिवासी उम्मीदवार कीर्ति कोल के पास 24,30, 481 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. उनके पास 13,25,481 रुपये व उनके पति के पास एक लाख पांच हजार रुपये की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास दस लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 1, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details