लखनऊ:बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) कुलपति प्रोफेसर संजय ने अपने ही शिक्षकों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुलपति का कहना है कि उनके विश्वविद्यालय में शिक्षकों की क्षमता सीमित है. वह अलग से जिम्मेदारी लेने के लिए भी आगे नहीं आते हैं. इसकी वजह से काफी समस्याएं हो रही हैं.
कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 71वीं बैठक में शिक्षकों की योग्यता पर टिप्पणी की थी. यह बैठक साल 2021 दिसंबर में हुई थी. इससे नाराज शिक्षकों ने कुलपति पर आरोप लगाया था. शिक्षकों का कहना था कि कुलपति ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए हमारी योग्यता पर ही सवाल उठा दिए हैं.