लखनऊ :राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वाराणसी तक जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री दया शंकर दयालु, मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री रविन्द्र जायसवाल, चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र, एसीएस होम संजय प्रसाद के अलावा लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के कई विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से वाराणसी सफर करने वाले पहली महिला यात्री को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से टिकट दिया. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले डॉग स्क्वाड की टीम ने सभी जगह पर तलाशी ली. इसके साथ ही डिपार्चर गेट से लेकर लगभग 200 मीटर तक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
लखनऊ से वाराणसी की उड़ान शुरू हो जाने के बाद लखनऊ से वाराणसी तथा वाराणसी से लखनऊ आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही साथ धार्मिक नगरी वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत होगी. लखनऊ से बनारस के लिए उड़ान शुरू होने से बाबा विश्वनाथ धाम की कनेक्टिविटी और सरल हो जाएगी. जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में वाराणसी पहुंचने में सुविधा मिलेगी.