लखनऊः शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय पीठ फैसला सुनाएगी. ऐतिहासिक फैसले से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पुख्ता कर लिया गया है. फैसले के ठीक पहले ईटीवी भारत ने आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार से खास बातचीत की. इस बातचीत में प्रवीण कुमार ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध कराई.
अयोध्या भूमि विवादः 'फैसले पर किसी को नहीं घबराने की जरूरत' - आईजी एलो प्रवीण कुमार
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आईजी लॉ एडं आर्डर प्रवीण कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी.
कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम
आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए. वहीं वॉलिंटियर्स और नागरिक सुरक्षा की टीमें भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाई गई हैं. सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिले के डीएम के साथ मिलकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें. इसके लिए गश्त करने के निर्देश भी दिए गए है.
आईजी लॉ एडं आर्डर प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. जिले स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं. साथ ही सिग्नेचर बिल्डिंग के कंट्रोल रूम से भी पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी तरीके की अप्रिय घटना न होने पाए.
आईजी लॉ एडं आर्डर प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जा रही है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और कम्युनल पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अकाउंट बंद किए गए थे. साथ ही जिले स्तर में साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें-हर जिले में बनेंगे अस्थाई जेल, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर: डीजीपी ओपी सिंह