लखनऊ: सपा मुखिया और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नगर विपिन खंड में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (Jai Prakash Narayan International Center) 1100 करोड़ रुपये के खर्च के बावजूद खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. राजनीतिक दलों के बीच की कश्मकश में लखनऊ का एक शानदार प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. 2017 तक इसका काम लगभग पूरा हो चुका था, मगर बजट बढ़ने के बाद प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देना बाकी था. भाजपा सरकार आने के बाद पहले इसका बजट रुक गया और इसके बाद शासन को संशोधित डीपीआर भेज दी गई. यह संशोधित डीपीआर अब तक अनुमोदित होकर शासन से वापस नहीं आई है. इस वजह से 19 मंजिल का यह केंद्र दिनों-दिन बदहाल होता जा रहा है.
समाजवादी पार्टी की सरकार में जेपी सेंटर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसे इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें करीब 110 कमरों का गेस्ट हाउस, दो हजार वाहनों के लिए एक मल्टीलेवल पार्किंग, 19वीं मंजिल पर हैलीपैड और इसके अलावा ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित एक म्यूजियम, बैडमिंटन कोर्ट और टेनिस कोर्ट, विशाल सभागार, क्लब हाउस और अन्य बेहतरीन सुविधाएं इस जेपी सेंटर के भीतर उपलब्ध कराई गई थीं. ओलंपिक साइज ऑल वेदर स्विमिंग पूल और म्यूजियम का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2016 में ही कर दिया था. मगर समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद जेपी सेंटर का काम दोबारा कभी शुरू नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें-दरकता भरोसा-3: राजधानी में हर दूसरे बड़े मकान बन रहे हैं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स