लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की तरफ से युवाओं को स्मार्टफोन (Smartphones) और टैबलेट (Tablets) देने की घोषणा की गई है. इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का डेटा तैयार करना शुरू कर दिया है.
इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पत्र भी जारी किया गया है. यह पत्र सभी 500 से ज्यादा संयुक्त महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को भेजा गया है. उन्हें सत्र 2021-22 में संबंधित महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का डेटा निर्धारित प्रारूप के तहत उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक गूगल लिंक भी जारी किया गया है.
इनको मिलेगा लाभ
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सत्र 2021-22 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का डेटा उपलब्ध कराया जाना है. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के परास्नातक कक्षाओं के तृतीय सेमेस्टर और स्नातक कक्षाओं के तृतीय व पंचम सेमेस्टर के अध्ययनरत विद्यार्थियों का डेटा भी भेजना होगा.