लखनऊ : दुबग्गा कानपुर बाईपास पर बदमाशों ने सफाईकर्मी की चेन पर झपट्टा मारकर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया सफाई कर्मी घयाल होकर वहीं पर गिर पड़ा चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन बदमाश भाग निकला था. गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरे को तलाश करने के बजाय दो थानों की टीम सीमा विवाद में उलझी रही. काफी देर बाद एडिसीपी के आदेश के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज के राजा विहार के रहने वाले शफीक दुबग्गा में सब्जी खरीदने आए हुए थे. इसी बीच शफी कानपुर बाईपास तिराहे के पास लघुशंका करने लगे. पास में पुलिस बूथ भी है. इसी दौरान एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू पेट में मारा और चेन लूट कर भाग निकला. मोबाइल भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा. इसके बाद शफीक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल शफीक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर ठाकुरगंज और दुबग्गा थाने की पुलिस पहुंची और काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही. आखिर में ठाकुरगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.