उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections से पहले ही धराशायी हो जाएगा भाजपा के खिलाफ बना देशव्यापी गठबंधन : कपिल देव - यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन बनाकर प्रदेश में भाजपा को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं इस गठबंधन को चुनौती देने के लिए भाजपा ने भी तैयारी कर ली है. इन्हीं विषयों को लेकर ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से बात की. देखिए बातचीत के प्रमुख अंश...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:34 PM IST

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी की बात की.


लखनऊ : लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश और देश में कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं. जाहिर है कि कुछ माह बाद ही लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने यूपी में भाजपा की रणनीति समझने की कोशिश में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से बातचीत की. आपकी पार्टी की रणनीति क्या होगी? इस सवाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल कहते हैं 'देखिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के साथ ही चौधरी भूपेंद्र सिंह के रूप में एक शानदार नेतृत्व देश और प्रदेश को मिल रहा है. हमारी सरकारें काम भी शानदार कर रही हैं. जनता के दिलों को छूने वाला, जनता की आकांक्षाओं की परिणीति करने वाला और जनता के दिलों पर राज करने वाला हमारा संगठन और सरकार है. आप एक तराजू में मोदी और योगी जी को रखिएगा और दूसरे में सारे गठबंधन को रखिएगा, तब भी मोदी जी का पलड़ा उनसे बहुत भारी है. यह कहीं टिक नहीं रहे हैं. बस अपनी-अपनी लाज बचाने के लिए घूम रहे हैं. न कोई एजेंडा है और न ही कार्यक्रम. जनता के प्रति संवेदना भी नहीं है. उनका उद्देश्य एक ही है कि प्रदेश और देश को लूटा कैसे जाए. इसीलिए यह विभिन्न प्रकार के षड्यंत्र और कारगुजारियां कर रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी एक मील का पत्थर साबित होंगे. उन्हें न कोई हटा सकता है और न रोक सकता है. आने वाला समय जिस प्रकार से जनता ने आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दिया है, हमें लगता है कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. जिस गठबंधन की बात आप कर रहे हैं, वह पहले ही धराशायी हो जाएगा. चुनाव तक चल भी नहीं पाएगा.

लोक सभा चुनाव 2024 की रणनीति.




आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं. यह आपकी तीसरी पारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए स्थितियां आसान नहीं हैं. आप वहां भाजपा के लिए किस तरह की चुनौतियां देख रहे हैं और भाजपा इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी? इस सवाल पर कौशल विकास मंत्री कहते हैं देखिए गठबंधन आपको देखने में भारी और बड़ा लगता है, लेकिन जस प्रकार से काम हुए हैं, जनता की आकांक्षाओं को जिस तरह से पूरा किया गया है, वह किसी ने नहीं किया है. चाहें देश के मान-सम्मान का विषय हो, चाहे आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा और चाहें दुनिया में भारत का एजेंडा सही ढंग से रखने का विषय हमारी सरकार ने हर मोर्चे पर प्रभावी ढंग से काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार का काम किया है, चाहे वह गुंडों के दमन का काम हो अथवा जनता की भावनाओं के सम्मान का विषय, हमारी सरकारों ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी सरकार छोटी-छोटी चीजों की भी मॉनिटरिंग करती है.

लोक सभा चुनाव 2024 की रणनीति.



आपके पास एक बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी फोकस युवाओं के रोजगार को लेकर रहता है. चुनाव में रोजगार का मुद्दा सबसे बड़ा होता है. ऐसे में आपकी क्या तैयारी है. इस सवाल पर मंत्री कहते हैं हमारा विकास व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे विभाग ने टाटा के साथ एएमयू किया है और हम छह हजार करोड़ के काम कर रहे हैं. हम लखनऊ में आईटीआई में 10 हजार वर्ग फिट का हाल बना रहे हैं, जहां युवाओं को नई तकनीक की शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा. हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं के तकनीकी प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वह नौकरी अथवा अपना व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन सकें. कौशल विकास विभाग में भी 163 विषयों में प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जहां अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं.



आरोप लगते हैं कि आपके विभाग का कामकाज काफी सुस्त है. तीन माह पहले 24 जुलाई को शासन में कुछ निर्णय हुए थे, जिनका अनुपालन आज तक नहीं हो पाया है. फ्लेक्स पार्टनर्स को 25 प्रतिशत एडवांस देने का विषय हो अथवा प्रशिक्षण दाताओं के भुगतान का मुद्दा विभाग का काम बहुत ही सुस्त है. भुगतान को लेकर प्रशिक्षण दाता लगातार परेशान हैं, पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. यदि आपने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इससे पूरी योजना प्रभावित होती है. इस सवाल पर मंत्री कहते हैं आपने ठीक बात कही है. जो बिंदु आपने बताए हैं, वह अभी मेरे संज्ञान में नहीं हैं. मैं इसकी जांच कराकर कार्रवाई करूंगा. आपकी जिम्मेदारी यह भी है कि आप हमें बताएं और हम उस पर कार्रवाई करें. मेरी जानकारी के अनुसार हमारी ओर से भुगतान में कोई विलंब नहीं है.

यह भी पढ़ें : मोदी की लोकप्रियता के कारण विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनावों में ज्यादा समर्थन मिलता है : केशव प्रसाद मौर्य

Defense Minister Rajnath का पुत्र होने से आपको नुकसान हो रहा है, जानिए इस सवाल पर क्या कहते हैं पंकज सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details