लखनऊ : लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश और देश में कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं. जाहिर है कि कुछ माह बाद ही लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने यूपी में भाजपा की रणनीति समझने की कोशिश में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से बातचीत की. आपकी पार्टी की रणनीति क्या होगी? इस सवाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल कहते हैं 'देखिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के साथ ही चौधरी भूपेंद्र सिंह के रूप में एक शानदार नेतृत्व देश और प्रदेश को मिल रहा है. हमारी सरकारें काम भी शानदार कर रही हैं. जनता के दिलों को छूने वाला, जनता की आकांक्षाओं की परिणीति करने वाला और जनता के दिलों पर राज करने वाला हमारा संगठन और सरकार है. आप एक तराजू में मोदी और योगी जी को रखिएगा और दूसरे में सारे गठबंधन को रखिएगा, तब भी मोदी जी का पलड़ा उनसे बहुत भारी है. यह कहीं टिक नहीं रहे हैं. बस अपनी-अपनी लाज बचाने के लिए घूम रहे हैं. न कोई एजेंडा है और न ही कार्यक्रम. जनता के प्रति संवेदना भी नहीं है. उनका उद्देश्य एक ही है कि प्रदेश और देश को लूटा कैसे जाए. इसीलिए यह विभिन्न प्रकार के षड्यंत्र और कारगुजारियां कर रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी एक मील का पत्थर साबित होंगे. उन्हें न कोई हटा सकता है और न रोक सकता है. आने वाला समय जिस प्रकार से जनता ने आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दिया है, हमें लगता है कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. जिस गठबंधन की बात आप कर रहे हैं, वह पहले ही धराशायी हो जाएगा. चुनाव तक चल भी नहीं पाएगा.
आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं. यह आपकी तीसरी पारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए स्थितियां आसान नहीं हैं. आप वहां भाजपा के लिए किस तरह की चुनौतियां देख रहे हैं और भाजपा इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी? इस सवाल पर कौशल विकास मंत्री कहते हैं देखिए गठबंधन आपको देखने में भारी और बड़ा लगता है, लेकिन जस प्रकार से काम हुए हैं, जनता की आकांक्षाओं को जिस तरह से पूरा किया गया है, वह किसी ने नहीं किया है. चाहें देश के मान-सम्मान का विषय हो, चाहे आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा और चाहें दुनिया में भारत का एजेंडा सही ढंग से रखने का विषय हमारी सरकार ने हर मोर्चे पर प्रभावी ढंग से काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार का काम किया है, चाहे वह गुंडों के दमन का काम हो अथवा जनता की भावनाओं के सम्मान का विषय, हमारी सरकारों ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी सरकार छोटी-छोटी चीजों की भी मॉनिटरिंग करती है.