लखनऊ:समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. गयादीन अनुरागी 2012 में कांग्रेस की टिकट से हमीरपुर के राठ विधानसभा से विधायक चुने गए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी. वहीं, बसपा से गाजीपुर के दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पशुपतिनाथ राय ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने में जुटी है. बीते 9 अक्टूबर को पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अहमद हमीद और सहारनपुर से बड़े मुस्लिम नेता व पूर्व कांग्रेसी इमरान मसूद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
पशुपति नाथ राय 2007 में बसपा के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा सीट से जीतकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे थे. उन्होंने ओमप्रकाश सिंह को पराजित किया था. पशुपतिनाथ राय का कद बसपा में काफी बढ़ गया था. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने एन वक्त पर इनका टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही बसपा से इन्होंने दूरी बना ली थी. कई बार उनके लिए अफवाह भी उड़ी कि दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. लेकिन, इन्होंने बसपा नहीं छोड़ी थी. जब पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चली तो उन्होंने 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन, भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद से वह शांत चल रहे थे. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में उनकी नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं. वहीं, राठ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहे गयादीन अनुरागी ने दोबारा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. वह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे.