लखनऊः 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) में लगातार सेंध लगाने में जुटी ही है. अ भी तो दोनों समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर से पिछली जाति के नेता रहे और तीन बार के सांसद रवि वर्मा को पार्टी में आने में कामयाब रही थी. तो अब वही इलाहाबाद के पिछली जाति के एक बड़े नेता व मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे समाजवादी नेता जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता (Congress will give shock to Samajwadi Party) ले सकते हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के पिछड़े वोट बैंक को लेकर लगातार उस पर दबाव बना रही है. प्रयागराज के फूलपुर से सांसद रहे समाजवादी नेता स्व. जंग बहादुर सिंह पटेल के पुत्र प्रमोद कुमार पटेल जल्दी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा ने पिछली बार उनको प्रतापगढ़ से प्रत्याशी बनाया था. जंग बहादुर सिंह पटेल का कुर्मी वोट बैंक पर काफी पकड़ रही है.
कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही अवध क्षेत्र के दो अन्य कुर्मी परिवार भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की तैयारी में है. एक तरफ जहां कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी टीम के तौर पर मौजूद समाजवादी पार्टी के पिछले वोट बैंक में लगातार सील लगाने की भी कोशिश कर रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी हर जाति में अपनी पैठ को मजबूत करने में लगी हुई है.