लखनऊ :कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा आगामी दो दिसंबर से शुरू हो सकती है. इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस बार पार्टी यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. जबकि पहले भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी ने पूरी तरह से गैर राजनीतिक बताया था. यात्रा के रूट के लिए प्रस्तावित प्रदेशों को तैयारी करने के निर्देश दिल्ली से भेजे गए हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस यात्रा को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. यह यात्रा दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को कश्मीर में समाप्त हुआ था.
यात्रा के दौरान लोगों से पूछे जाएंगे उनके मुद्दे :उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी की इस प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के क्या मुख्य मुद्दे हैं, इसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा. यात्रा के दौरान लोगों से राय ली जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के रूट के आसपास के क्षेत्र से लोगों से एक फॉर्म भरवाएंगे, उसमें वहां की समस्या और मुद्दों को पूछा जाएगा. कांग्रेस की तरफ से करीब 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाने की तैयारी है. वे उत्तर प्रदेश में यात्रा के गुजरने के दौरान वहां के लोगों के बीच में जाकर फार्म भरवाएंगे. इसके लिए पार्टी नेतृत्व वॉलिंटियर्स की एक पूरी टीम तैयार करेगी. जो रूट तैयार होगा उसके आसपास के गांव व क्षेत्र आवंटित किए जाएंगे. यह भी तय किया जाएगा कि कौन से वॉलिंटियर्स की टीम किस से किस तारीख पर उनके समस्याओं को जानने और उनसे फॉर्म भी भरवाने का काम करेगी. उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण पूरा होने के बाद लोगों द्वारा बताए गए मुद्दों को एक प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास प्रदेश कमेटी की तरफ से भेजा जाएगा. इसके लिए जल्दी ही प्रदेश स्तर पर वॉलिंटियर्स के चैन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.