लखनऊ: पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका असर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में देखने को मिल रहा है. यह लॉकडाउन शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी कार्यालय, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह लॉकडाउन 55 घंटे का होगा. इस अवधि में बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा.
नहीं चलेंगे टेम्पो- रिक्शा
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार रात से सड़क पर उतर गई है. लखनऊ शहर में 100 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यह प्वाइंट हर 4-4 घंटे पर बदलते जाएंगे. इस दौरान जुर्माना वसूलने के साथ गाड़ी भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस अवधि में एक शहर से दूसरे शहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा. दो दिन के लिए ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, सिटी बसें भी बंद रहेंगी. आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने पूर्व में जारी पास या परिचय पत्र दिखा सकते हैं.
नोएडा सीमा पर यात्रियों की जांच
राज्य के पुलिस कर्मी नोएडा-दिल्ली सीमा के पास यात्रियों की आईडी की जांच कर रहे हैं. हर यात्री से उनकी आईडी देखी जा रही है. यूपी को पूरी तरह ब्लॉक करने के लिए बॉर्डर पर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं.
गाजियाबाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप में गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. जिले में पूरी तरीके से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक सेवाओं की अनुमति है.