उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव से पहले एलजेपी ने नियुक्त किए कई पदाधिकारी

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) में ताल ठोकने की तैयारियों जुटी हुई है. इसके लिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कई पदाधिकारी नियुक्त कर, उन्हें जिम्मेदारियां दे दी हैं.

एलजेपी ने नियुक्त किए पदाधिकारी
एलजेपी ने नियुक्त किए पदाधिकारी

By

Published : Sep 1, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) को ध्यान में रखकर पार्टियां अपने संगठन को मथने में जुट गई हैं. नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर उन्हें पदों से नवाजा जा रहा है, जिससे विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूत उपस्थिति हो सके. लोक जनशक्ति पार्टी ने बुधवार को कई जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित किए और कई को प्रदेश स्तर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. पार्टी ने तीन जिलों के जिलाध्यक्ष और प्रयागराज का नगर अध्यक्ष घोषित किया है.

इन्हें बनाया गया पदाधिकारी

लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मणिशंकर पाण्डेय ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनिल कुमार श्रीवास्तव और महेंद्र कुमार पांडेय को प्रदेश सचिव बनाया है. इसके अलावा विनय कुशवाहा को जिलाध्यक्ष प्रयागराज, अजेंद्र कुमार पासवान को जिलाध्यक्ष बाराबंकी, रिंकू कठेरिया को जिलाध्यक्ष मैनपुरी, विनोद कुमार गौड़ को नगर अध्यक्ष प्रयागराज पद पर मनोनीत किया है. नए पदाधिकारियों से पार्टी ने उम्मीद की है कि प्रदेश स्तर पर और अपने-अपने जिलों में पार्टी को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में उनके प्रयास से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

एलजेपी ने की तैयारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. हालांकि चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाला भी पार्टी कार्यालय यूपी की राजधानी लखनऊ में खुल गया है और यह खेमा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मैदान में उतर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details