लखनऊ: सार्वजिनक स्थलों पर लगेगी क्वारंटाइन प्रवासी श्रमिकों की सूची
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ग्राम पंचायतों, वॉर्डों और मोहल्लों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी श्रमिकों की सूची सार्वजनिक स्थल पर लगवाने और निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. ऐसे में राजधानी लखनऊ समेत मंडल के जिलों में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं. इस वजह से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. इन सबको देखते हुए मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ग्राम पंचायतों, वार्डों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी श्रमिकों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिए हैं.
21 दिन के लिए क्वारंटाइन करने के निर्देश
लखनऊ मंडल के जिलों में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
कमिश्नर को मिली अहम जानकारी
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम को सूत्रों से खबर मिली है कि यह प्रवासी श्रमिक अपने सगे-संबंधियों से मिलने उनके घर जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है. इसे देखते हुए कमिश्नर ने लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर लखीमपुर और उन्नाव के जिलाधिकारियों को प्रवासी श्रमिकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
तैयार होगा ब्यौरा
सभी प्रवासी श्रमिकों के नाम, उनके आने की तारीख और वह किस प्रदेश से आए हैं, यह ब्यौरा तैयार करना होगा. इस सूची को ग्राम पंचायतों, वार्डों और मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए जाएंगे.
घरों में भी लगेंगे पोस्टर
घरों में होम क्वारंटाइन होने वालों के मकानों पर भी पोस्टर चिपकाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें क्वारंटाइन हुए व्यक्ति का नाम, क्वारंटाइन होने की अवधि दर्ज की जाएगी. वहीं आशा बहुएं क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में कंट्रोल रूम को जानकारी देंगी.
सोशल मीडिया से होगी मॉनिटरिंग
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी समेत सभी कर्मचारियों और मोहल्ले वार्ड समिति के सदस्यों को जोड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए हैं. इस ग्रुप के जरिए सभी सदस्यों को अलर्ट किया जाएगा व जानकारी ली जाएगी.