लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों की 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है. यह सूची बेसिक शिक्षा परिषद सचिव द्वारा जारी की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में बाकी बची सीटें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते लंबित छोड़ दी गई हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार अब शिक्षामित्रों को भी है, जिसके बाद 37,339 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
लखनऊ: 31,661 चयनित सहायक शिक्षकों को 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र
यूपी के परिषदीय विद्यालयों की 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में 31,661 चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इन चयनित सहायक शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
31,661 सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
परिषदीय विद्यालयों में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शासनादेश जारी हुआ था. इस शासनादेश में 31,661 सीटों को भरने का फैसला लिया, क्योंकि बाकी बची सीटें को लेकर शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. सोमवार को 31,661 सीटों पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा.
अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी भी हुए बाहर
31,661 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को सूची जारी कर दी गई है. वहीं कम सीटों पर हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के चलते हर जनपद में निर्धारित सीटों से कम सीटों का चयन हो रहा है, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित जनपद में ही भर्ती का मौका मिल सकेगा, जिसके चलते अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी कुछ जनपदों से बाहर हो रहे हैं, जबकि कम मेरिट वाले अभ्यर्थी ज्यादा सीटों वाले जनपदों में चयनित किए जाएंगे, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में खासा नाराजगी भी है.