लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची बुधवार को जारी की. राजधानी में 139 केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन पर 30 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.
डीआईओएस ने कहा
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं, जबकि पिछले वर्ष 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
उन्होंने बताया कि केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दी गई है. अगर इस पर किसी को आपत्ति है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है.
विवादित कॉलेज भी सूची में शामिल