उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत के मुंह से निकल भागा जेबरा, गर्दन पर शेर ने गड़ाए थे दांत - जेबरा

शेर ने दौड़ा कर जेबरा को धर दबोचा. इसके बाद जेबरा की गर्दन पर उसने अपने दांत गड़ा दिए. देखिए इसके बाद फिर क्या हुआ

मौत के मुंह से निकल कर भागा जेबरा
मौत के मुंह से निकल कर भागा जेबरा

By

Published : Nov 3, 2021, 8:41 AM IST

लखनऊ :इंटरनेट पर वाइल्डलाइफ के कई दिलचस्प वीडियो मौजूद हैं. इन्हें देखने के बाद प्रकृति का खेल समझ आता है. प्रकृति जिंदा रहने के लिए हर पल खतरों का सामना करवाती है. ऐसा ही एक वाइल्डलाइफ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेबरा और शेर के बीच भिड़ंत देखने को मिली. जेबरा ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली. जेबरा के ऊपर शेर ने तब अटैक किया, जब वो होने झुंड के साथ नदी के किनारे पानी पीने आया था.

मौत के मुंह से निकल कर भागा जेबरा

शेर ने दौड़ा कर जेबरा को धर दबोचा. इसके बाद जेबरा की गर्दन पर उसने अपने दांत गड़ा दिए. काफी देर तक जेबरा खुद को शेर के चंगुल से निकालने की कोशिश करता रहा. इसके बाद एक समय ऐसा आया जब लगा कि अब जेबरा हार मान चुका है. लेकिन तभी उसने अपनी गर्दन को शेर के पेट में रगड़ा. अचानक हुए इस हरकत से शेर सकपका गया और उसके दांत गर्दन से छूट गए. इसका फायदा उठाकर जेबरा वहां से भाग गया. इस वीडियो को ट्विटर पर एनिमल वर्ल्ड अकाउंट पर शेयर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details