उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना दिवस पर लेफ्टिनेंट जनरल ने सैनिकों को किया नमन

राजधानी लखनऊ स्थित मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका में सेना दिवस मनाया गया. इस दौरान मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने बहादुर शहीदों की याद में माल्यार्पण किया.

मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका लखनऊ.
मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका लखनऊ.

By

Published : Jan 15, 2021, 5:04 PM IST

लखनऊः सेना दिवस पर राजधानी लखनऊ स्थित मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका में शुक्रवार को माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने सेवारत अधिकारियों और जवानों के साथ उन सभी बहादुर शहीदों की याद में माल्यार्पण किया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका लखनऊ.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर शहीदों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. भूतपूर्व सैनिकों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के पदभार संभालने की स्मृति में मनाया जाता है. वर्ष 1949 में केएम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
भूतपूर्व सैनिक रहे मौजूद
मध्य कमान स्थित युद्ध स्मृतिका पर सेना दिवस के आयोजन के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की. सेना दिवस पर उन्होंने बधाई दी. कार्यक्रम में सेना के कई जवान भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details