लखनऊ: राजधानी के खुर्रमपुर पॉवरहाउस ग्राउंड पर लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) अभियंता संघ की तरफ से रविवार को मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अभियंता लेसा और ट्रांस गोमती इंजीनियर प्रदीप कक्कड़, मुख्य अभियंता लेसा सिस गोमती इंजीनियर मधुकर वर्मा और अधीक्षण अभियंता इंजीनियर डीके त्रिपाठी ने किया.
प्रदीप वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
लेसा सिस गोमती अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव आशीष कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर लेसा सिस गोमती ने बल्लेबाजी का फैसला किया. 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया गया. स्कोर का पीछा करने उतरी लेसा ट्रांस गोमती ने कड़ी टक्कर देकर 9 विकेट खोकर 193 रन बनाए. लेसा सिस गोमती ने 14 रनों से मैच अपने नाम किया.