उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपालों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले मंगलवार को प्रदेश भर में लेखपालों ने तहसीलों में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लेखपालों ने मांगे पूरी न होने पर 17 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

लेखपालों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले मंगलवार को प्रदेश व्यापी हड़ताल की गई. राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों का कहना है, मांगे पूरी न होने पर 17 सितंबर से कार्य बहिस्कार कर वह हड़ताल पर चले जाएंगे.

लेखपालों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा.

लेखपालों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

  • राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर तहसील में धरना दिया गया.
  • लेखपाल संघ ने मांगे पूरी न होने पर प्रशासन को हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.
  • लेखपालों का कहना है कि सरकार ने उन्हें स्मार्टफोन तो दिया है, लेकिन उसमें डाटा बैलेंस के लिए उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.
  • प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने कहा कि सरकार उनके प्रमोशन करने और पे ग्रेड को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही.
  • लेखपालों ने कहा कि उन्हें पर्याप्त ट्रैवलिंग एलाउंस भी नहीं दिया जाता है.

पढ़ें-ठेकेदारों ने निर्माण भवन पर किया धरना प्रदर्शन


अपनी इन्हीं मुख्य मांगों को लेकर मोहनलालगंज तहसील में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया. वही मांगे पूरी न होने पर 17 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.


सरकार डिजिटल इंडिया तो चाहती है, लेकिन हमें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. हमें मोटरसाइकिल भत्ता भी नहीं दिया जा रहा. डेढ़ सालों से हम अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार से दरख्वास्त कर रहे हैं, लेकिन आज तक हमारी कोई भी बात नहीं सुनी गई है. अगर अब हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम 17 तारीख से हड़ताल पर जाएंगे.
-सुशील शुक्ला, अध्यक्ष, यूपी लेखपाल संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details