लखनऊः अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (All India Industry Trade Board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे संदीप बंसल सहित कई अन्य नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी है. व्यापारी नेता संदीप बंसल के नेतृत्व में उनके संगठन से जुड़े तमाम नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
आजमगढ़ के बीएसपी नेता तारकेश्वर उपाध्याय, व्यापारी प्रदीप अग्रवाल, व्यापारी नेता सुरेश छबलानी, आकाश गौतम, महिला व्यापारी नेता नवीन भसीन ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर संदीप बंसल ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा.