उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी नेता संदीप बंसल सहित कई दलों के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन - बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे संदीप बंसल सहित कई अन्य नेताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है.

etv bharat
नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : Feb 6, 2022, 4:55 PM IST

लखनऊः अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (All India Industry Trade Board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे संदीप बंसल सहित कई अन्य नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी है. व्यापारी नेता संदीप बंसल के नेतृत्व में उनके संगठन से जुड़े तमाम नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

आजमगढ़ के बीएसपी नेता तारकेश्वर उपाध्याय, व्यापारी प्रदीप अग्रवाल, व्यापारी नेता सुरेश छबलानी, आकाश गौतम, महिला व्यापारी नेता नवीन भसीन ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर संदीप बंसल ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें- आयेगा आयेगा केशव मौर्य आयेगा, छायेगा छायेगा भगवा फिर से छायेगा, जाने नये गीत पर क्यों उठा विवाद

इससे पहले आज ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कई नेताओं को बीजेपी में पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई है. शाहजहांपुर जिले से एसपी नेता पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रेम शंकर शर्मा, आरएलडी के नेता कमलेश पाण्डेय, लोकदल के नेता मनोज चौधरी, व्यापार मंडल लोकदल के नेता पवन गुप्ता, कांग्रेस कमेटी के सदस्य शांति स्वरूप और अक्षय चौधरी, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मधु पाठक के साथ कई लोग बीजेपी में शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details