उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में एलडीए ने सील किया अवैध निर्माण, अपनी योजनाओं में हटाए अवैध होर्डिंग

एलडीए ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के निराला नगर में अवैध गोदाम और आईआईएम रोड पर एक अवैध निर्माण को सीलकर दिया. इसके अलावा प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं में होर्डिंग और यूनीपोल लगाने पर रोक लगा दी है.

etv bharat
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Apr 23, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ: एलडीए ने शनिवार को निराला नगर में अवैध गोदाम और आईआईएम रोड पर एक अवैध निर्माण को सील कर दिया. इसके अलावा प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं में होर्डिंग और यूनीपोल लगाने पर रोक लगा दी है. इसलिए शनिवार को कई जगह अवैध होर्डिंग हटाए गए.

जोन-4 के जोनल विहित प्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि अशोक अग्रवाल और अन्य लोगों ने जेसी गेस्ट हाउस के पास अवैध निर्माण किया था. अवैध निर्माण हो रहे गोदाम के संबंध में कोई नक्शा/साक्ष्य न मिलने पर विहित न्यायालय द्वारा निर्माण स्थल को सील किए जाने के आदेश दिए गए थे. अनाधिकृत निर्माण के सीलबंद की कार्रवाई पूरी कराते हुए संबंधित थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है. इसके अतिरिक्त आईआईएम रोड पर अर्सलान मदरसे के पास जुबैर अहमद व अनवर सिद्दीकी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया है. दोनों कार्रवाई प्राधिकरण के अवर अभियन्ता नित्यानंद, संजय शुक्ला, अजय महेंद्रा के क्षेत्र की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से की गई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के आधीन भूमि पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के विज्ञापन के बोर्ड नहीं लगाए जा सकेंगे. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसके अनुपालन में शनिवार को गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में अवैध तरीके से स्थापित किए गए विज्ञापनों के कैंटी लीवर, यूनिपोल व लोहे के स्ट्रक्चर, इत्यादि को प्राधिकरण की टीम द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया.

पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण के पूर्व एसओडी नवीन कुमार सिंह पर गिरी गाज, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया निलंबित

अधिशासी अभियंता जोन-1 अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की जो योजना नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई है. उनमें बिना प्राधिकरण की अनुमति के लगाए गए सभी तरह के विज्ञापन के बोर्ड/होर्डिंग्स आदि को हटाना शुरु कर दिया है. उन्होंने बताया कि गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-4 और सेक्टर-7 में प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए पांच कैंटी लीवर, यूनिपोल व लोहे के स्ट्रक्चर पर खडे़ विज्ञापनों को सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, राजकुमार वर्मा व अवर अभियंता संजय भाटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हटाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details