उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बुलडोजर ने ढहाए अवैध निर्माण - अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने न्यू जेल रोड, गोसाईगंज में 70 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनी कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया.

ETV BHARAT
लखनऊ विकास प्राधिकरण 70 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया

By

Published : Sep 8, 2022, 9:53 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने गुरुवार को गोसाईगंज के ग्राम-मोहारी कला के न्यू जेल रोड में लगभग 70 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी का ध्वस्तीकरण कर दिया.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि दिनेश यादव द्वारा मेसर्स ज्यूपिटर निवास नाम से ग्राम मोहारी कला, न्यू जेल रोड, गोसाईगंज में बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये करीब 70 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कालोनी विकसित कर निर्माण कराया गया. इस पर विहित प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए थे. अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह (Junior Engineer Bijendra Singh), मो0 उस्मान अली और संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त करने की कार्यवाही कर दी गई.

यह भी पढ़ें-41 देशों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग ने गाजियाबाद में बच्चे को काटा, 150 टांके लगे

इस कार्यवाही के दौरान एलडीए अधिकारियों द्वारा आम जन लोगों को जागरूक किया गया कि प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनियों में भूखण्ड क्रय-विक्रय न करें. किसी भी समय प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की जा सकती है. इसकी समस्त जिम्मेदारी क्रेता-विक्रेता की होगी.

यह भी पढ़ें- मऊ में सीएम योगी बोले, पाताल से भी निकाल लेंगे माफियाओं को

ABOUT THE AUTHOR

...view details