लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने गुरुवार को गोसाईगंज के ग्राम-मोहारी कला के न्यू जेल रोड में लगभग 70 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी का ध्वस्तीकरण कर दिया.
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि दिनेश यादव द्वारा मेसर्स ज्यूपिटर निवास नाम से ग्राम मोहारी कला, न्यू जेल रोड, गोसाईगंज में बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये करीब 70 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कालोनी विकसित कर निर्माण कराया गया. इस पर विहित प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए थे. अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह (Junior Engineer Bijendra Singh), मो0 उस्मान अली और संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त करने की कार्यवाही कर दी गई.