लखनऊ: गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में बुधवार को अभियान चलाकर शहीद पथ से सटी लगभग 35,000 वर्गमीटर जमीन से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जा हटाया. प्राधिकरण ने इस भूमि पर 2000-01 में अधिग्रहण किया था, जिस पर बीते कई सालो से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर अभियंत्रण और अर्जन (अधिग्रहण) विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान बाउन्ड्रीवाॅल, गार्ड रूम समेत अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिये गये. मौके पर प्राधिकरण के स्वामित्व का बोर्ड स्थापित कर दिया गया. खाली करायी गयी भूमि की वर्तमान कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण ने वर्ष 2000-2001 में अमर शहीद पथ गोमती नगर विस्तार योजना के अंतर्गत ग्राम-अरदौनामऊ की भूमि का अधिग्रहण किया था. इसमें से पुलिस मुख्यालय, शहीद पथ के पास एनडीआरएफ को आवंटित भूमि और अर्द्ध निर्मित बंधे के मध्य स्थित लगभग 35,000 वर्गमीटर भूमि को खसरा संख्या-315 बताकर अन्टलिया आर्गेनिक्स प्रालि के निदेशक और अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था.
इसे भी पढ़े-भीकमपुर बस्ती हटाने पहुंचे अधिकारियों के समक्ष लोगों ने किया हंगामा, अधिकारियों ने कहा-दो दिन में ढहा देंगे