लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण पिछले कई साल से भूखंड आवंटन के बावजूद लोगों को भूखंडों पर कब्जा न देने को लेकर आवंटियों का पैसा रिफंड करने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितने भी लोगों को भूखंड आवंटित किए गए हैं और उन्हें किसी कारण से कब्जा नहीं दिया जा सका है, ऐसे लोगों का विवरण तैयार किया जाए और फिर उन्हें उनका पैसा वापस किया जाए.
सैकड़ों आवंटियों को नहीं मिल पाए भूखंड पर कब्जे
भूखंड आवंटियों के पैसे रिफंड करने का प्रस्ताव एलडीए कर रहा तैयार
लखनऊ विकास प्राधिकरण भूखंड आवंटियों के पैसे रिफंड करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिन लोगों को भूखंड आवंटित किए गए हैं और उन्हें किसी कारण से कब्जा नहीं दिया जा सका है, ऐसे लोगों का पैसा वापस किया जाएगा.
एलडीए के तमाम आवासीय योजनाओं पर भूखंड आवंटन के बावजूद आवंटियों को कब्जा नहीं दिया जा सका. सैकड़ों की संख्या में विभिन्न योजनाओं के जो आवंटी हैं, इन लोगों ने अपने भूखंड के अलॉटमेंट के एवज में पैसा भी जमा करा दिया है. कई लोगों ने रजिस्ट्री आदि भी करा ली है. बावजूद इसके लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से भूखंड का कब्जा नहीं दिया जा सका, अब ऐसे लोगों को चिन्हित करके और उन्हें जल्द से जल्द उनके अलॉटमेंट का पैसा वापस करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
एलडीए वीसी ने अधिकारियों को दिए हैं पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संपत्ति और वित्त विभाग से पूरा विस्तृत प्रस्ताव तैयार करा कर के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न आवासीय योजनाओं में सैकड़ों की संख्या में प्लॉटों का आवंटन किया गया, लेकिन कब्जा नहीं दिया जा सका. अब ऐसे लोगों का पूरा ब्यौरा जुटा कर इनके पैसे रिफंड करने की योजना बनाई जा रही है.
ब्याज सहित धनराशि वापस करने की मांगी गई जानकारी
वीसी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि कितनी संख्या में ऐसे प्लाट पर कब्जा नहीं दिया गया और अगर उन्हें एलॉटमेंट के लिए जमा किए गए. पैसे को वापस करना है तो ब्याज सहित कुल कितनी धनराशि की आवश्यकता प्राधिकरण को पड़ेगी, इसका आकलन करने के निर्देश दिए हैं.