लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) खाली फ्लैट के अलॉटमेंट को 'पहले आओ पहले पाओ' नीति के अंतर्गत अलॉट करेगा. नई योजना के तहत खरीदारों को फ्लैट का एलॉटमेंट कुल कीमत का 5 फीसद देने पर कर दिया जाएगा. एलडीए को पूरा पैसा जमा करने और रजिस्ट्री कराने के बाद ही एलॉटमेंट कराने वाले को कब्जा दिया जाएगा. एलडीए के इस निर्णय से फ्लैट के आवंटन में रुचि रखने वालों को कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. सिर्फ कहने के लिए और रसीद में फ्लैट का एलॉटमेंट कर दिया जाएगा.
पहले 10 फीसदी जमा करना होता था पैसा
एलडीए अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना में फ्लैट की कीमत का 5 फीसद पैसा देने पर एलॉटमेंट कराने की सुविधा शुरू की है. पहले यह सुविधा 10 फीसद अमाउंट पर थी.
मनमानी पर लगेगी रोक
फ्लैट के आवंटन के बाद बचा हुआ पैसा जमा करने या बैंक से लोन लेने की जानकारी आवंटी को उसी समय दे दी जाएगी. एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश के बाद मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह की तरफ से बाकायदा संपत्ति अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. यह सारी कवायद प्राधिकरण के अभियंताओं और अफसरों की मनमानी पर विराम लगाने और एलॉटमेंट के बाद किसी भी तरह के विवाद की आशंका को समाप्त करने लिए शुरू की गई है.
फ्लैट आवंटन के बाद मिलेगी रसीद
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अपार्टमेंट में फ्लैट आवंटन के बाद इसकी कंप्यूटराइज्ड रसीद दी जाएगी. साथ ही डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से फ्लैट का 5 फीसद देने वाले का पैसा प्राधिकरण के खाते में आने पर बकायदा आवंटन पत्र भी संपत्ति अधिकारी की तरफ से जारी किया जाएगा.