लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें अखिलेश ने कहा था कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर उनकी सरकार में शुरू हुआ था. दावा किया था कि सपा सरकार ने सबसे ज्यादा लोगों के अकाउंट खुलवाए थे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने सपा के नेताओं की जेब में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया था. जिस समाजवादी पेंशन की बात अखिलेश कर रहे हैं, उस वक्त उस योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ था.
वह प्रदेश मुख्यालय़ में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने एक वार्ता में कहा था कि उनकी सरकार के वक्त गरीबों के सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट खोले गए थे. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही शुरू किया. इसके अलावा अखिलेश यादव ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने का वादा किया. इसमें गरीबों को ₹18000 सालाना की मदद दी जाएगी.
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि जनधन खाते में सब्सिडी जा रही है. मुझे लगता है कि समाजवादी सरकार में यह बेनिफिट सपा के नेताओं की जेब में जाता था. आज उनके खाते में कुछ नहीं जा रहा है जिस समाजवादी पेंशन योजना की बात कर रहे हैं, समाजवादी सरकार में बड़ा घोटाला हुआ था. इस वक्त जन धन योजना के तहत जमा राशि का पूरा आंकड़ा करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हैं. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस समय 44.23 करोड़ जनधन खाता खोले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के वादे पूरी तरह से असत्य हैं.