लखनऊ:राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव में बीती रात पति पत्नी में विवाद के बाद सोमवार सुबह पति अचेत आवस्था में पड़ा मिला. युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी डॉयल-112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, पिपरी गांव निवासी सोनू का उसकी पत्नी सुशीला से अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात भी पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद सोनू की पत्नी अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. सुबह जब सुशीला घर के बाहर निकली तो उसका पति सोनू अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों सोनू को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं.