लखनऊ: देश व प्रदेश में लगातार पर्यावरण का क्षरण हो रहा है. इसका असर भूगर्भ जल पर भी पड़ रहा है. यही कारण है कि प्रतिवर्ष भूगर्भ जल का स्तर नीचे चला जा रहा है. ऐसे में यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में इसके भयावह परिणाम हम सब को भुगतने भी पड़ेंगे.
वर्षा के जल के संरक्षण की कोशिशों के साथ ही कृषि विभाग किसानों को जल संरक्षण के लिए जागरूक कर रहा है. इसके लिए किसानों को लेजर लेवलर मशीन के सहारे जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिससे जल को संरक्षित किया जा सके और आने वाले समय में जल की समस्या का सामना न करना पड़े.
क्या कहते हैं अपर कृषि निदेशक
लगातार हो रहे जल के क्षरण को लेकर उप कृषि निदेशक डॉ. सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि लेजर लेवलर मशीन का उपयोग करने से न केवल 25 प्रतिशत सिंचाई के पानी की बचत होगी बल्कि इससे कृषि के उत्पादन में भी 20 फीसदी की बचत होगी. निश्चित रूप से इसके प्रयोग के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे किसान लाभान्वित हो सकें.