लखनऊ: राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. अजीत सिंह हत्याकांड के बाद पुलिस किसी भी अपराधी और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है. ताजा मामला भू-माफिया दिलीप कुमार का है, जिसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. अब कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी दो करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है.
दिलीप कुमार की दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क - भू माफिया दिलीप कुमार
राजधानी लखनऊ में भू-माफिया दिलीप कुमार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिलीप कुमार की दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है.
यूपी पुलिस मुख्यालय.
दिलीप कुमार के खिलाफ राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.