लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 कालीदास स्थित आवास के पास 11 अप्रैल को ललितपुर से आये एक शख्स की मौत हो गयी. सीएम आवास की दीवार फांदने के दौरान गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. ललितपुर के बानपुर थाना अंतर्गत उदयपुरा निवासी अक्षय लाल ने बताया कि उनका 32 वर्षीय बेटे राजकुमार पाल की गांव के प्रधान रामरतन से झगड़ा चल रहा था.
स्थानीय पुलिस और एसपी से शिकायत करने के बावजूद प्रधान की दबंगई कम नहीं हुई, तो वो लखनऊ सीएम से शिकायत करने जनता दर्शन में 8 अप्रैल को पहुंचा था. मंगलवार सुबह लखनऊ से अक्षय लाल को फोन करके बताया गया कि राजकुमार पाल सीएम आवास में घुस रहा था. दीवार फांदते समय गिर गया. उसका इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है. अक्षय लाल जब लखनऊ पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके बेटे राजकुमार पाल की मौत हो गयी और पोस्टमार्टम हाउस में उसका शव है.
गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह भदौरिया के मुताबिक 11 अप्रैल को दिन में करीब 2.45 बजे उनके पास सीएम सुरक्षा से फोन आया था. उनको बताया गया कि एक व्यक्ति जनता दर्शन स्थल के पास दीवार फांदते समय गिरकर घायल हो गया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी.
32 वर्षीय राजकुमार शुक्रवार को लखनऊ जनता दर्शन में सीएम से मिलने पहुंचा था. सीएम आवास पहुंचने पर उससे शिकायती पत्र लेकर जाने के लिए कह दिया गया. जब राजकुमार ने सीएम से मिलने के लिए कहा, तो उसे सोमवार को आने के लिए कहा गया. राजकुमार सोमवार तक लखनऊ में ही रुका रहा. सोमवार को 2 बजे के बाद राजकुमार सीएम आवास पहुंचा, तो जनता दर्शन खत्म होने पर उसे अंदर जाने से सुरक्षा कर्मियों ने मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- जाने क्यों अब मनरेगा में धांधली नहीं कर पाएंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के रिश्तेदार