लखनऊ: राष्ट्रीयकृत बैंकों में अधिकृत एजेंट के तौर पर अब व्यवसाय संवाददाता काम करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवसाय संवाददाताओं को मंजूरी दी है. यह जानकारी प्रदेश के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लाल जी निर्मल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति के युवाओं को अब हम व्यवसाय संवाददाता बना रहे हैं. व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंको के अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे.
दलित मित्र की भूमिका में काम करेंगे व्यवसाय संवाददाता
अनुसूचित जाति की समस्त योजनाओं की जानकारी से युक्त व्यवसाय संवाददाता दलित मित्र की भूमिका में काम करेंगे. व्यवसाय संवाददाता बैंक कमिशन पर कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500 युवाओं को जोड़ा जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में सभी जनपदों में युवाओं को प्रदेश सरकार की इस पहल से जोड़कर रोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा.