लखनऊ. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को खीरी के तिकुनिया कांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. वादी पक्ष की ओर से याचिका का विरोध करते हुए बहस पूरी की गई. मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी, इस दिन राज्य सरकार की ओर से बहस की जाएगी.
न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ ने 13 जुलाई को सवा तीन बजे मामले की सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है. सोमवार को भी वादी पक्ष की ओर से तमाम गवाहों के बयानों को उद्धत करते हुए दलील दी गई कि मामले में आशीष मिश्रा की पूरी संलिप्तता थी. कहा गया कि गवाहों के बयानों से आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है. वादी पक्ष की ओर से यह भी दलील दी जा चुकी है कि मामले के सह-अभियुक्त अंकित दास व अन्य की जमानत याचिकाएं न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी हैं.