लखनऊ: जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड के चौड़ीकरण में काम कर रहे एक मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला. इस भीषण दुर्घटना में इटौंजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला मजदूर बुद्धा यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसी गांव के सविनार, कृष्ण कुमार, लल्ला,रामखेलावन, गंभीर रूप से घायल हो गए.
मजदूर रामखेलावन की हालत अन्य मजदूर से अधिक गंभीर बताई जा रही है. चंद्रिका देवी रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसमें ये मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों के मुताबिक कार एक महिला चला रही थी. पुलिस ने कार चालक महिला गोमतीनगर निवासी पूजा सिंह को थाने भेज दिया है.