उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत - car accident in ucknow

लखनऊ में रविवार को तेज रफ्तार कार ने एक मजदूर को रौंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस भीषण हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

labor died in road accident
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Sep 20, 2020, 4:18 PM IST

लखनऊ: जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड के चौड़ीकरण में काम कर रहे एक मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला. इस भीषण दुर्घटना में इटौंजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला मजदूर बुद्धा यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसी गांव के सविनार, कृष्ण कुमार, लल्ला,रामखेलावन, गंभीर रूप से घायल हो गए.

मजदूर रामखेलावन की हालत अन्य मजदूर से अधिक गंभीर बताई जा रही है. चंद्रिका देवी रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसमें ये मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों के मुताबिक कार एक महिला चला रही थी. पुलिस ने कार चालक महिला गोमतीनगर निवासी पूजा सिंह को थाने भेज दिया है.

इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक के परिवार वालों ती तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. वहीं इस घटना से पहले सीतापुर रोड पर सरैया बाजार के निकट मोटरसाइकिल चालक अख्तर अली सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया. मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी निरमा बेटा रियाज सवार थे.

अख्तर लखनऊ से रेउसा सीतापुर अपने घर जा रहा था. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details