उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: पुलिस लाइन में होगा कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

By

Published : Aug 24, 2019, 3:08 PM IST

कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के चलते लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस फोर्स को निर्देशित करते हुए ड्यूटी चार्ट के अनुसार तैनात रहने के लिए निर्देश दिए. कृष्ण जन्माष्टमी में होने वाली भीड़ के चलते किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

लखनऊ:कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के चलते लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस फोर्स को निर्देशित करते हुए ड्यूटी चार्ट के अनुसार तैनात रहने के लिए निर्देश दिए. कृष्ण जन्माष्टमी में होने वाली भीड़ के चलते किसी तरह की अव्यवस्था न पैदा हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस लाइन सहित राजधानी के विभिन्न मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया है.

कृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस बल तैनात.

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया-

  • हर बार की तरह इस बार भी पुलिस लाइन में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
  • कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया गया है.
  • कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.
  • कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह चिंहित की गई हैं.
  • कार्यक्रम को देखते हुए बैरिकेटिंग सहित तमाम अन्य तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी थानों में हाई अलर्ट जारी

राजधानी लखनऊ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी का सबसे बड़ा आयोजन पुलिस विभाग की ओर से होता है. जिसमें राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारी हिस्सा लेते हैं. जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं.
कलानिधि नैथानी, एसएसपी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details