उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों कक्षा 9वीं-11वीं में एडमिशन लेने वाले छात्रों में आई गिरावट

यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं में इस साल एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, राजधानी में आठवीं और दसवीं कक्षा पास करने वाले करीब 12 हजार छात्रों ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण ही नहीं करवाया.

शिक्षा भवन.
शिक्षा भवन.

By

Published : Dec 18, 2020, 8:26 PM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं में इस वर्ष एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भारी गिरावट आई है. इसका खुलासा तब हुआ जब राजधानी में आठवीं और दसवीं कक्षा पास करने वाले करीब 12 हजार छात्रों ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण ही नहीं करवाया.

गौरतलब है कि लखनऊ में यूपी बोर्ड के स्कूलों की संख्या लगभग 770 है. यहां सत्र 2020-21 में कक्षा 9 में 46,494 ने पंजीकरण कराया है. जबकि 11वीं में 42,670 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. दोनों कक्षाओं में पंजीकरण की संख्या करीब 89,164 रही. बता दें कि पिछले वर्ष यह संख्या करीब 1.03 लाख थी. इससे सीधे करीब 14 हजार छात्र-छात्राएं कम हुए हैं. विद्यार्थियों के पंजीकरण न होने के पीछे कोरोना संक्रमण का असर माना जा रहा है. आलमबाग स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रवजोत कौर ने बताया कि इस वर्ष 9वीं और 11वीं कक्षा के पंजीकरण में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते जो बच्चे यहां पढ़ते थे. उनमें कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर गांव चले गए हैं. यह भी एक कारण हो सकता है.

1.03 लाख छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,05,400 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. इसमें 10वीं में 54,354 और 12वीं में 48,934 छात्र-छात्राएं शामिल है. इसके अलावा हाईस्कूल प्राइवेट में 466 और इंटर में 1646 विद्यार्थी है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वर्ष परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 1,01,276 थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय जिलों के कौशल विकास का करे विश्लेषणः PM नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details