उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आदिपुरुष' मूवी को लेकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, किसी ने बताया अच्छी तो कुछ ने कहा मजाक बना दिया - रामायण के साथ छेड़छाड़

16 जून को सिनेमाघर में आदिपुरुष के रिलीज होने के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया. देश के अलग-अलग हिस्सो में फिल्म के डायलॉग फिल्म की कहानी को लेकर खासा विरोध हुआ. जानिए मूवी देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है...

आदिपुरुष
आदिपुरुष

By

Published : Jun 18, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 5:05 PM IST

आदि पुरुष पर लोगों की प्रतिक्रया

गोरखपुरःआदिपुरुष फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है. फिल्म का ट्रेलर का रिलीज होने के बाद से दर्शकों को मूवी रिलीज होने का तेजी से इंतजार था. वहीं, मूवी रिलीज होने के बाद से विवाद शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि मूवी में बहुत ही अमानवीय और अमर्यादित डायलॉग्स बोले गए हैं. वहीं, कुछ लोगों को यह मूवी काफी पसंद आ रही है. सब अपने हिसाब से टिप्पणी कर रहे हैं. कुछ दर्शकों का कहना है कि यह बच्चों के लिए पूरे मनोरंजन वाली है तो कुछ लोग कहते हैं कि इस मूवी को देखने से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सकेगी, लेकिन जो धर्म और देवी-देवताओं के चरित्र वर्णन को जानता है वह इस फिल्म के डायलॉग और कहानी को सही को नहीं मानता है.

लखनऊ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों ने दिया मिली-जुली प्रतिक्रिया

श्री राम के नाम पर कमाई अच्छी करेगी
बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी. यह फिल्म रामायण पर आधारित है और इस फिल्म में भगवान राम के रूप में अभिनेता प्रभास और माता सीता के रूप में कृति सेनन ने अभिनय किया है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई. सिनेमाघरों से फिल्म देखकर लौट रहे दर्शकों का कहना है कि इंटरटेनमेंट के लिहाज से यह फिल्म बेशक अच्छी है और श्री राम के नाम पर यह फिल्म कमाई भी अच्छी करेगी, लेकिन इस फिल्म में ड्रामा अधिक दिखाया गया है. मौजूदा समय को देखते हुए फिल्म में नाटकीय दृश्य दिखाए गए हैं.

दर्शकों का कहना है कि फिल्म यह शुरुआत ही सीता हरण से हुई है. फिल्म में अयोध्या के राजा दशरथ के बारे में दिखाया ही नहीं गया है. उनके चारों पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न ने किस प्रकार से शिक्षा दीक्षा ली. भगवान राम की शादी किस तरह से माता सीता से हुई. सीता स्वयंवर भी नहीं दिखाया गया है. ऐसे में बच्चों को आधी अधूरी जानकारी ही इस फिल्म से प्राप्त हो रही है.

श्री राम कि नहीं दिखी छवी
सिनेमाघरों से आदिपुरुष देखकर निकल रहे हैं दर्शकों ने कहा कि फिल्म में नाटकीय दृश्य दिखाए गए हैं. फिल्म में जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और डायलॉग बोले गए हैं श्री राम के व्यक्तित्व पर नहीं लग रहे हैं. भगवान श्री राम शांति के प्रतीक हैं. भगवान श्री राम के व्यक्तित्व में उदारता है, लेकिन इस फिल्म में अभिनेता प्रभास के व्यक्तित्व में या छवि में किसी प्रकार की श्री राम की छवि नहीं दिख रही है. दर्शकों ने कहा कि इस फिल्म में माता सीता ने सफेद रंग के पोशाक धारण किए हैं, जबकि महर्षि वाल्मीकि द्वारा बनी रामायण में माता सीता ने भगवा रंग का पोशाक धारण किया था.

सीताहरण से हुई फिल्म की शुरूआत
दर्शकों ने कहा कि रामायण के साथ छेड़छाड़ की गई है. अगर अपने बच्चे को दिखा रहे हैं तो यह फिल्म रामायण का आधा ही सच दिखा रही है. वहीं, बहुत से दर्शकों ने कहा कि अपने बच्चों के साथ आदिपुरुष फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे. मनोरंजन के लिहाज से फिल्म अच्छी है. फिल्म में ड्रामा है, लेकिन सच्चाई के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिस तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है वह दमदार नहीं है. बच्चों ने फिल्म की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "फिल्म अच्छी लगी है बहुत अच्छी फिल्म है. बच्चों ने कहा कि उन्होंने रामायण भी देखी है और यह फिल्म भी देखकर आ रहे हैं उन्हें तो फिल्म अच्छी लगी. फिल्म में नहीं दिखाया गया यह तथ्य बता दें कि पौराणिक कथाएं फिल्माने का इतिहास भारत में भी सिनेमा जितना ही पुराना है. पहली राम कथा जब परदे पर उतरी तो राम और सीता दोनों के किरदार एक ही कलाकार ने निभाए.

राम की सौम्यता की झलक वहीं से निकली. तेलुगू में बनी रामकथा में राम मूंछों के साथ नजर आए और अब तेलुगू के तथाकथित सुपर सितारे प्रभास जब अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों तक पहुंचे हैं तो वह मूंछों वाले राम ही बने हैं. राम को जिस दिन राजा बनना था, उसका मुहूर्त नक्षत्रों की गणनाएं करके ही निकाला गया. गुरु वशिष्ठ जैसे ज्ञानी ने ये मुहूर्त निकाला, लेकिन वही मुहूर्त राजा दशरथ के मरण और राम के वनवास का कारण बना. राम कथा ऐसी ही छोटी-छोटी अनुभूतियों की कहानी है. ये अनुभूतियां कभी केवट प्रसंग में दिखती हैं, कभी शबरी के जूठे बेरों में तो कभी राम और हनुमान के मिलन में. दुश्मन सेना में आकर मरणासन्न की चिकित्सा करने वाले सुषेण वैद्य का प्रसंग विस्तार में देखे तो बड़े सामाजिक प्रभाव वाला है, लेकिन जिस सामाजिक समरसता का पाठ राम ने पढ़ाया. वे यहां उनके पराक्रमी प्रचार के प्रपंच में खो गए हैं.

आदिपुरुष फिल्म देखने वालों की राय

बनारसियों को पंसद आ रही आदिपुरुष
विरोध की एक तस्वीर धर्म नगरी काशी में भी नजर आई, जहां साधु संत से लेकर के आम जनमानस ने इसका खुलकर विरोध किया. ऐसे में काशी के सिनेमाघर में फिल्म देखने वालों की क्या राय है, उसको लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने फिल्म देखने आए लोगों से खास बातचीत की. बातचीत में लोगों ने किसी ने फिल्म के संवाद व कहानी को लेकर के नाराजगी जाहिर की तो कुछ ने सराहना भी की. लोगों ने कहा कि कहानी को बदला गया है, जो रोचक है. वहीं, कुछ ने इस कहानी को धर्म विरोधी बताया.

पढ़ेंः बैन होनी चाहिए आदिपुरुष, RLD प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी से की मांग

Last Updated : Jun 18, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details