लखनऊ.गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु भी पीले वस्त्र ही धारण करते हैं. ऐसे में यदि आप पीले रंग के कपड़े और धातु पहनते हैं तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है.
ऐसे में भगवान विष्णु को खुश करना है तो पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं और खायें. अगर शादी में रुकावटें आ रही हैं या अच्छे जीवनसाथी की तलाश है तो गुरुवार को पीले रंग का कपड़ा पहनना शुरू कर दें. गुरुवार के दिन ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप गुरुवार को कम से कम 108 बार करना चाहिए. परिस्थितयां अनुकूल हो जाएंगी.
पूजा के नियम
इस व्रत को लगातार सात गुरुवार करने के बाद विधिवत उद्यापन करने से घर की अशांति और दोषों से मुक्ति मिलती है.
गुरुवार के व्रत से सभी सुखों की प्राप्ति होती है. घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है.
गुरुवार के दिन बाल न कटाएं और न ही दाढ़ी बनवाएं. कपड़े और बाल धोना और घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना गया है.
पूजा से एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को ही पूरे घर की साफ-सफाई कर लें. साफ-शुद्ध घर में ही पूजा करनी चाहिए.