उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, जानिए क्यों... - lucknow latest news

गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

(Lord Vishnu
(Lord Vishnu

By

Published : Aug 19, 2021, 7:25 AM IST

लखनऊ.गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु भी पीले वस्त्र ही धारण करते हैं. ऐसे में यदि आप पीले रंग के कपड़े और धातु पहनते हैं तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है.

ऐसे में भगवान विष्णु को खुश करना है तो पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं और खायें. अगर शादी में रुकावटें आ रही हैं या अच्छे जीवनसाथी की तलाश है तो गुरुवार को पीले रंग का कपड़ा पहनना शुरू कर दें. गुरुवार के दिन ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप गुरुवार को कम से कम 108 बार करना चाहिए. परिस्थितयां अनुकूल हो जाएंगी.

पूजा के नियम

इस व्रत को लगातार सात गुरुवार करने के बाद विधिवत उद्यापन करने से घर की अशांति और दोषों से मुक्ति मिलती है.

गुरुवार के व्रत से सभी सुखों की प्राप्ति होती है. घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है.

गुरुवार के दिन बाल न कटाएं और न ही दाढ़ी बनवाएं. कपड़े और बाल धोना और घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना गया है.

पूजा से एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को ही पूरे घर की साफ-सफाई कर लें. साफ-शुद्ध घर में ही पूजा करनी चाहिए.

गुरुवार के दिन व्रत करने वाले के लिए नमक खाना वर्जित है. वह पीले खाद्य पदार्थों से बना आहार ही ले और एक ही वक्त खाना थाए.

खाना पकाने में तेल की बजाए गाय के घी का इस्तेमाल बेहतर माना गया है. भगवान को अर्पित किए गए फल खुद न खाकर दान कर दें.

मां लक्ष्मी और नारायण की साथ-साथ पूजा करें. केवल विष्णु भगवान की पूजा नहीं की जानी चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन में कलह होता है.

मान्यता है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना शुभ होता है. इससे भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं.

प्रसाद में चढ़ाए गए केलों को बच्चों में बांट देना चाहिए. इससे घर में खुशहाली आती है और हर किस्म का मानसिक तनाव भी दूर होता है.

गुरुवार की पूजा के बाद केसर का तिलक लगाएं और इसके बाद किसी भी शुभ काम की शुरुआत करें. इससे काम सफल जरूर होगा.

अगर आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन सुबह नहाने के बाद तुलसी माता को गाय का कच्चा दूध अर्पित करें. इससे न केवल आर्थिक परेशानियां दूर होंगी, बल्कि रिश्ते भी मजबूत होंगे.

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. ETV BHARAT इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details