उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : संदिग्ध व्यक्ति ने टोकने पर युवकों को मारा चाकू - लखनऊ पुलिस

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति ने चाकू मारकर दो युवकों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवकों की इनके गांव में किसी से लड़ाई हुई थी. फिलहाल सारी चीजों पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

युवकों पर चाकू से हमला.
युवकों पर चाकू से हमला.

By

Published : Nov 29, 2020, 3:35 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के लोधगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक संदिग्ध राहगीर ने युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. सूचना पर मड़ियांव पुलिस ने घायल को उपचार के लिये ट्रामा सेंटर भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मड़ियांव थाना क्षेत्र के लोधगांव में अपने चाचा के साथ दो भतीजे राहुल यादव और आकाश यादव ने एक संदिग्ध व्यक्ति से रास्ते में पूछा कि तुम कौन हो और कहां से आए हो. संदिग्ध व्यक्ति ने जवाब में कहा कि मैं सुजीत ठेकेदार के यहां काम करता हूं और भागने लगा. इसके बाद राहुल और आकाश ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जबरदस्ती उसके चेहरे से कपड़ा हटाकर देखने लगे. इस पर संदिग्ध व्यक्ति ने इन दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया.

एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने पर आकाश और राहुल ने उससे पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद वह व्यक्ति भाग रहा था, जिसे दौड़ाकर इन्होंने पकड़ लिया. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति ने इन्हें चाकू मारकर फरार हो गया. इस दौरान राहुल और आकाश घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा हॉस्पिटल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इनके गांव में किसी से लड़ाई हुई थी. फिलहाल सारी चीजों की जांच चल रही है. पीड़ित की तहरीर के बाद कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details