लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 11 किलोमीटर लंबे किसान पथ की शुरुआत होनी थी, लेकिन भाजपा सरकार होने के बावजूद अफसरों की लापरवाही इस प्रोजेक्ट पर भारी पड़ गई. किसान पथ की सर्विस लेन पर बनने वाली एक पुलिया को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण यह काम आज नहीं शुरू हो सका. अब सिंचाई विभाग अधिकारी फरवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इस काम को तेजी से कराए जाने के दावे कर रहे हैं.
सांसद प्रतिनिधि ने कहा, अब जल्द कराया जाएगा टेंडर
भाजपा सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा कराने के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिशा-निर्देश दिए हैं.
सिंचाई विभाग के स्तर पर टेंडर न होने से काम फंसा
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र रस्तोगी ने बताया, इसका काम सिंचाई विभाग को करना था. बजट भी दिया जा चुका है. सर्विस लेन बनाने की स्वीकृति जुलाई में मिल चुकी थी. इस बीच सिंचाई विभाग टेंडर आमंत्रित नहीं कर पाया. हम उनसे संपर्क में हैं. 13.40 करोड़ रुपये में से अभी तक तीन करोड़ 45 लाख रुपये ही मिल पाए हैं. ऐसे में काम की रफ्तार भी धीरे है.