उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः किसान कांग्रेस ने बेटियों को आत्मरक्षा के लिए सौंपी लाठी

यूपी के लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए गांधी की लाठी का वितरण किया गया. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर किसान कांग्रेस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में यह लाठी वितरित की गई.

etv bharat
आत्मरक्षा के लिए किसान कांग्रेस ने सौंपी लाठी.

By

Published : Oct 7, 2020, 6:01 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए गांधी की लाठी का वितरण किया गया. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर किसान कांग्रेस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में यह लाठी वितरित की गई. इस अवसर पर नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने महिलाओं को गांधी की लाठी सौंपकर महेन्द्र सिंह टिकैत का स्मरण किया.

आराधना मिश्रा ने कहा कि स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत और बापू हमारे साथ भले न हों, लेकिन उनके विचार, उनका संदेश और उनकी आदर्श वस्तुएं हमारी पूंजी हैं. जब-जब संकट आता है तो उनके विचार, संदेश और उनकी अमूल्य धरोहर हमें मार्ग दिखाती हैं और हमारी रक्षा करती हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में जिस तरह से प्रत्येक व्यक्ति के लिए भय पैदा किया जा रहा है, सरकार की कार्यशैली से प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है.

हाथरस की घटना ने प्रदेश के साथ पूरे देश को झकझोर दिया और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए मोना ने कहा कि सरकार अपराधियों, बलात्कारियों के साथ खड़ी है. ऐसे में हमें बापू की लाठी की आवश्यकता है. बापू की लाठी आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर होने का संदेश है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसान कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण पटेल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां आज की सरकार ने इतनी खराब कर दी है कि वर्तमान समय में गांधी की लाठी की आवश्यकता आत्मरक्षा और सम्मान का संदेश बन गई है. लाठी किसानों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भर व आत्मविश्वास का परिचायक है. वर्तमान समय में सरकार जिस तरह से बहन, बेटियों की रक्षा न करके अपराधियों-बलात्कारियों के साथ खड़ी है. ऐसे में आत्मसम्मान व रक्षा के लिए गांधी की लाठी आवश्यक हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार अगले पांच दिन चलेगा. इसे किसान कांग्रेस जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर तक आयोजित करेगी.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशाल लोधी राजपूत, आलोक सिंह रैकवार, बृज मौर्या, सोमेश सिंह चौहान, कुलदीप चौधरी, आलोक पटेल, मानवेन्द्र वर्मा, सूरज सिंह, बृजमोहन वर्मा, सुशीला शर्मा, आरती चौधरी, प्रियंका सिंह, वंदना सिंह चौहान, दीपिका अरोड़ा, शबनम वैश्य, सुनीता रावत, नीलिमा सिंह, आस्था, अनामिका समेत कई बेटियां और महिलाएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details