उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी जहरीली शराब कांड: मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देगी यूपी सरकार - health minister siddharth singh

बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देगी यूपी सरकार

By

Published : May 28, 2019, 3:05 PM IST

लखनऊ:बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ मंत्री सिद्धार्ध सिंह ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जांच कमेटी गठित की गई है. जिस अधिकारी की लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देगी यूपी सरकार.

ये भी पढ़ें- CM योगी बोले- बाराबंकी के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बाराबंकी जहरीली शराब कांड पर क्या बोले स्वास्थ मंत्री

  • स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है.
  • घटना के बाद जांच कमेटी बनाई गई है.
  • जांच कमेटी 48 घंटे में हर बिन्दु पर जांच कर रिपोर्ट देगी.
  • जांच कमेटी तय करेगी किस-किस की जवाबदेही है. जिस अधिकारी की लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
  • राजनीतिक दृष्टि से षड्यंत्र भी होता है, उसको भी देखा जाएगा.
  • जहरीली शराब पर सख्ती भी की गई है और कार्रवाई भी की गई है.
  • जांच में किसी को भी न बख्शने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
  • अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है.
  • 16 लोगों को KGMU में रेफर कर लाया गया है.
  • बलरामपुर और लोहिया अस्पताल में भी व्यवस्था की गई है.
  • मंडलायुक्त अयोध्या, आबकारी आयुक्त और आईजी अयोध्या की एक जांच कमेटी गाठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details