उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेसारी लाल यादव प्रेमिका के गेट पर चिल्लाते दिखे ''बाबू आओ ना", भोजपुरी गाना हुआ वायरल - लखनऊ खबर

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'बाबू आओ ना आह...आह...आह...' रिलीज हो चुका है. ये गाना एक वायरल वीडियो पर आधारित है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा था. इस वीडियो में एक लड़की अपने प्रेमी ( घर के गेट के बाहर खड़ी होकर बाबू-बाबू चिल्लाती नजर आ रही है और अंदर उसके प्रेमी की शादी हो रही है.

खेसारी लाल यादव प्रेमिका के गेट पर चिल्लाते दिखे बाबू आओ ना
खेसारी लाल यादव प्रेमिका के गेट पर चिल्लाते दिखे बाबू आओ ना

By

Published : Jul 14, 2021, 7:32 AM IST

लखनऊ:भोजपुरी गाना 'बाबू आओ ना आह...आह...आह...' 13 जुलाई को रिलीज हो गया है. इस गाने अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने में रचना सिंह यादव ने भी अपना दम दिखाया है. गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम राज का है. इस वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है.

वायरल वीडियो पर बना है गाना
बता दें कि दो दिन से एक वीडियो यूट्यूब पे काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है की एक लड़के की शादी हो रही है और लड़की बहार गेट से अपने बाबू यानी आशिक को बुला रही है. उस वीडियो को देख प्रेरित होकर खेसारी लाल यादव ने इस गाने को बनाया है 'बाबू आओ ना आह...आह...आह...'. आपको बता दें कि ये गाने खेसारी लाल यादव के ही यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर आज ही रिलीज़ किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अनुपमा यादव (Anupama Yadav) ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने को अभी तक 34 लाख से ज्यादा का व्यूज मिले है.

खेसारी लाल यादव प्रेमिका के गेट पर चिल्लाते दिखे बाबू आओ ना.

इसे भी पढ़ें-रिलीज होते ही खेसारी लाल के नए गाने ने मचाया तहलका, गाने की धुन पर झूम उठेंगे आप

हाल ही में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'लागेलु जहर' (Lagelu Jahar) रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 11 जुलाई को के यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'लागेलु जहर' रिलीज हो चुका है. खेसारी लाल यादव की ऐसी दीवानगी है कि 1 ही घंटे में गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल दबंग लुक में नजर आ रहे हैं. बॉडीगार्ड्स और बंदूकों के बीच घिरे खेसारी बाहुबली नेता जैसे लग रहे हैं. उनके अपोजिट नजर आ रही हैं बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता माहरा (Shweta Mahara) जिनका डांस और अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं.

खेसारी लाल यादव .

ABOUT THE AUTHOR

...view details