लखनऊ: केजीएमयू की कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार शाम तक चली. इसमें तीन नए कोर्स के संचालन को हरी झंडी दी गई. वहीं, पेपर लीक कांड में फंसे दो डॉक्टरों को नोटिस जारी की गई. इसके अलावा डॉक्टरों के प्रमोशन के मसले पर भी फैसले लिए गए.
115 कर्मियों की होगी भर्ती
रेडियोथेरेपी विभाग में 115 कर्मचारियों की भर्ती होगी. पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में बच्चों के प्लास्टर पर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा पैरामेडिकल संकाय में डिप्लोमा इन ऑडियो एंड स्पीच थेरेपी टेक्नीशियन व डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम चलेगा. इन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी में आवेदन करना होगा. कार्य परिषद में प्रशिक्षित नर्सों को मानदेय और नई भर्ती पॉलिसी पर भी मुहर लगाई है.
पंचकर्म सेंटर खुलेगा
केजीएमयू में पंचकर्म सेंटर शुरू होगा. कार्यपरिषद ने आयुष मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है. पंचकर्म सेंटर के लिए अलग भवन तैयार होगा.
दो डॉक्टरों को नोटिस
केजीएमयू दंत संकाय में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के पेपर लीक कांड मामले में दो डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया जाएगा. इसमें एक महिला व पुरुष डॉक्टर शामिल है. वहीं, नेत्र रोग विभाग में विवाद के बाद एक अन्य डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा. यह फैसला शुक्रवार को केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया.
वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में पीपी प्रोग्राम के तहत तैनात एक महिला चिकित्सा अधिकारी को शैक्षिक पद में तब्दीली के प्रस्ताव को कार्यपरिषद ने नामंजूर कर दिया है.
31 को मेगा टीकाकरण अभियान
कोरोना टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग मेगा कैंप आयोजित करेगा. 31 जनवरी को मेगा कैंप होगा. इसमें 15 से 18 साल की आयु पूरी कर चुके बच्चों का टीकाकरण होगा. साथ ही इससे अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की तैयारी तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें:UP Corona Update: शनिवार सुबह मिले कोरोना के 5500 नए केस, एक्टिव केस घटे
पीजी की सीटों में हो बढ़ोतरी
केजीएमयू में शुक्रवार को चौथा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्याख्यान हुआ. ऑनलाइन व्याख्यान को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने संबोधित किया. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में 55595 पीजी सीटें हैं. नीति आयोग इसमें इजाफा करने की कोशिश कर रही है. कम से कम एक लाख सीटें की जाने की तैयारी है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से डीएनबी व एफएनएम कराया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप