उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के केजीएमयू में 300 पदों पर डॉक्टरों और नर्सों की होगी भर्ती

लखनऊ के केजीएमयू में आने वाले दिनों में जल्द ही प्रशासन की तरफ से विभागों में बेहतर सेवा देने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए तमाम तैयारियां केजीएमयू प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है.

etv bharat
केजीएमयू में 300 पदों पर डॉक्टरों और नर्सों की होगी भर्ती.

By

Published : Jan 18, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:56 PM IST

लखनऊः केजीएमयू में डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर के कार्य परिषद में भी मांग की गई थी. इसके बाद इस पूरे मामले पर हरी झंडी दे दी गई है. साथ ही विज्ञापन भी अनुमोदित हो गया है. ऐसे में 300 पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी.

जानकारी देते संवाददाता.

इनमें से 272 डॉक्टरों, 30 नर्सिंग स्टाफ के पद शामिल हैं. इस बार की भर्ती प्रक्रिया में नए रोस्टर के तहत विश्वविद्यालय को एक इकाई मानते हुए आरक्षण सभी विभागों के पदों को जोड़कर लागू करने का भी नियम रखा गया है. केजीएमयू के कई विभागों में 3 से 4 सालों से पद खाली हैं. ऐसे में दूसरे विभागों के डॉक्टरों से काम लिया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- केजीएमयू के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप, 420 का मुकदमा दर्ज

इसकी वजह से अन्य विभागों के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था. अब काफी दिनों से लंबित तमाम विभागों के डॉक्टरों और नर्सों की आपूर्ति हेतु निर्णय लिया गया है कि केजीएमयू में 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस कमी को दूर कर बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को दी जा सके.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details