लखनऊ:राजधानी लखनऊ के केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल गुरुवार को उनका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसके बाद आज शुक्रवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
लखनऊ: केजीएमयू कुलपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ केजीएमयू के कुलपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी का गुरुवार को सैंपल लिया गया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाने जाने वाले केजीएमयू के नए कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर विपिन पुरी के कार्यभार संभालने के लगभग एक हफ्ते बाद उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि आज शुक्रवार को हुई है. दरअसल बीते कई दिनों से केजीएमयू का कार्यभार संभालने के बाद उनसे रोजाना सैकड़ों लोगों की मुलाकात हो रही थी. इसी दौरान रूटीन चेकअप के दौरान उनका कोरोना सैम्पल लिया गया था. इसके बाद आज शुक्रवार को केजीएमयू की तरफ से किए गए जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए.
हालांकि संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल केजीएमयू की तरफ से लिए जा रहे हैं. वहीं नवीन प्रशासनिक भवन में तैनात सभी कर्मचारियों की सूची भी केजीएमयू के प्रशासन विभाग की ओर से तैयार की जा रही है, जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मिली जानकारी के अनुसार उनके कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है. बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है.